जिले में मुख्यमंत्री का दौरा सम्भावित,प्रशासन की युद्धस्तर पर चल रही है तैयारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: आगामी 25 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन महराजगंज में हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौक नगर पंचायत में और केएमसी मेडिकल कॉलेज में आएंगे। जिले में करीब पांच घंटे रहेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तो पुष्टि कर दी है लेकिन जिला प्रशासन सीएम के मिनट-टू-मिनट प्रोटोकॉल का इंतजार कर रहा है। अफसर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं पर तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे में 25 अक्तूबर को सबसे पहले चौक जाने की चर्चाएं अधिक हैं। मुख्यमंत्री वहां नव निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम व नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा एयर इंडिया के सीएसआर फंड से संवारे गए चौक क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों में से एक का मुख्यमंत्री निरीक्षण कर सकते हैं। चौक छावनी में भी मुख्यमंत्री के जाने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। चौक के बाद मुख्यमंत्री केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने वाले हैं। यहां एमबीबीएस में दाखिले के लिए छात्रों से संवाद भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर केएमसी मेडिकल कॉलेज से लेकर चौक बाजार तक सभी जगहों को सुसज्जित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील